कतरावल ग्राम में आयोजित किसान दिवस पर किसानों का किया आहवान
बाँदा, के एस दुबे : बड़ोखर खुर्द ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कतरावल में किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को पारंपरिक उर्वरक यूरिया एवं डीएपी से होने वाले भूमि संबंधी नुकसान के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ नैनाें खाद का प्रयोग करने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. श्याम सिंह ने किसानों को यूरिया से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरुक किया और कहा कि नैनों यूरिया व नैनो डीएपी भविष्य की खाद हैं। इसके सहारे खेती को लंबे समय तक किया जा सकता है। इसी प्रकार मुख्य अतिथि एवं उप आयुक्त/उप निबंधक प्रदीप सिंह ने भी विचार व्यक्त किया और नैनों यूरिया के प्रयोग पर बल दिया। प्रगतिशील किसान श्रीराम तिवारी, मान सिंह एवं सगीर मुहम्मद ने भी नैनो उर्वरकों
![]() |
किसान गोष्ठी में किसानों को संबोधित करते इफको के क्षेत्राधिकारी प्रतीक चौबे। |
के उपयोग और लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर उपायुक्त एवं निबंधक सहकारिता द्वारा सबसे ज्यादा नैनो खाद का प्रयोग करने वाले किसानों को बैटरी चलहित स्प्रेयर इफको द्वारा देकर प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। क्षेत्राधिकारी इफको प्रतीक चौबे ने भी ऐसे ही विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीएफ प्रवीण यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एडीसीओ डॉ. अरविंद सिंह, एडीसीओ अतर्रा शिव प्रकाश, एडीसीओ सदर सूर्यप्रकाश, इफको एमसी के अजय सिंह, रमेश कुमार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजन में एग्री जंक्शन कतरावल ओमकार का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment