पराविधिक स्वयंसेवकों का चयन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, March 24, 2025

पराविधिक स्वयंसेवकों का चयन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट ने पैरा लीगल वॉलंटियर्स (पीएलवी) का नामित किया गया है। इस पहल में जिला एवं तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण से आम जनता को विधिक जानकारी, अधिकारों एवं दायित्वों के अनुपालन में सहायता दी जाएगी। साथ ही, मामलों के शांतिपूर्ण निस्तारण में भी इन पराविधिक स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने ऐसे स्वयंसेवकों का चयन किया, जो समाज के कमजोर, दलित एवं जरूरतमंद वर्ग के उत्थान के प्रति लगन, निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के इच्छुक हों। इसी क्रम में दिनांक 13 फरवरी 2025 (गुरुवार) को दोपहर 1ः30 बजे’ साक्षात्कार के माध्यम से नियमानुसार चयन प्रक्रिया

पैरा लीगल वॉलंटियर्स को प्रशिक्षण देते अधिकारी

संपन्न हुई। चयन समिति में जिला जज राकेश कुमार त्रिपाठी, अपर जिला जज प्रथम अनुराग कुरील, अनुसूचित जनजाति जज राममणि पाठक एवं पराविधिक सेवा सचिव श्रीमती नीलू मैनवाल सहित अन्य विद्वान जजों ने चयन किया। वहीं अधिकारियों ने मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया। इस प्रशिक्षण में चयनित पीएलवी वॉलंटियर्स को समाज में अपनी भूमिका को प्रभावी ढंग से निभाने को आवश्यक कानूनी ज्ञान एवं निर्देश दिए जाएंगे। कार्यक्रम में चयनित पराविधिक स्वयंसेवक राज किशोर शिवहरे, ममता सोनी, स्वाति कबीर, नीलू देवी, शिव कुमार, सिद्धार्थ कुमार, संजय कुमार एवं अंगद सहित अन्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages