कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जल जीवन मिशन के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा को डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक की गई। बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि सिलौटा में 59, चांदीबागर में 286 और रैयपुरा में 71 गांवों को इस मिशन के तहत स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाएगा। डीएम ने सभी ग्राम पंचायतों में नियमित जल आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि जहां पानी की आपूर्ति शुरू हो चुकी है, वहां इसे सुचारू रूप से जारी रखा जाए। उन्होंने पाइपलाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को तत्काल सुधारने व जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए क्रॉस-सत्यापन करवाने के भी निर्देश दिए।
![]() |
बैठक में डीएम व सीडीओ |
बैठक में यह भी सामने आया कि कम वोल्टेज के कारण जल आपूर्ति में बाधा आ रही है। इस पर डीएम ने बड़े ट्रांसफार्मर लगाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने 14 अधूरे ओवरहेड स्टोरेज टैंकों (ओएसटी) को जल्द पूरा करने और हर स्तर पर निगरानी बनाए रखने पर जोर दिया। कार्यदाई संस्थाओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यह योजना चित्रकूट के जल संकट को दूर करने के लिए चलाई जा रही है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम आशीष कुमार भारती, अधिशासी अभियंता मैकेनिकल अमित कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment