रेडक्रास चेयरमैन ने चिकनपॉक्स की दवा भी खिलाई
फतेहपुर, मो. शमशाद । पूर्व वर्षों की भांति इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने श्रीकृष्ण आदर्श विद्या मंदिर एवं दिव्यांग पुनर्वास केंद्र खंभापुर के दिव्यांग बच्चों के बीच होली की खुशियां बांटी। सर्वप्रथम डॉ अनुराग ने सभी बच्चों को चिकनपॉक्स से बचाव हेतु होम्योपैथिक औषधि खिलाई तत्पश्चात डॉ अनुराग ने सभी बच्चों को गुलाल लगाकर पिचकारी, अबीर के
![]() |
दिव्यांग बच्चों को होली की सामग्री वितरित करते रेडक्रास चेयरमैन। |
पैकेट, रंग, मुखौटे एवं खाद्य सामग्री गुझिया, समोसे, केला, बिस्कुट इत्यादि का वितरण कर सभी होली की बधाई दी। बच्चे उपहार पाकर बहुत ख़ुश हुए। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी सलाहकार संजय श्रीवास्तव, संस्था के उपाध्यक्ष डॉ वकील अहमद, प्रबंधक सीताराम यादव, प्रधानाचार्य मनीष सिंह, संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी चेतन यादव सहित कुलदीप, अनुज, पवन, सीमा, सुमन उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment