नियमानुसार पारदर्शी तरीके से की जाए गेहूं खरीद : एडीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, March 10, 2025

नियमानुसार पारदर्शी तरीके से की जाए गेहूं खरीद : एडीएम

गेहूं खरीद कार्यशाला में एडीएम वित्त/राजस्व ने दिए दिशा-निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में रबी विपणन वर्ष 2025-26 केन्द्रीयकृत प्रणाली में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत प्रारम्भ होने वाली गेहूँ खरीद कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुआ। जिला खरीद अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) द्वारा समस्त क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धक व गेहूँ क्रय केन्द्र प्रभारियों को नियमानुसार पूर्ण पारदर्शी तरीके से गेहूँ खरीद किए जाने के निर्देश दिये, जिससे अधिक से अधिक किसान शासन की अति महत्वाकांक्षी न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना से लाभान्वित हो सकें। क्रय केन्द्र प्रभारियों को किसानों से विनम्र व्यवहार करते हुए निर्दिष्ट व्यवस्थानुसार मानक के अनुरुप गेहूँ खरीद किए जाने के निर्देश दिये गये, ताकि किसानों को कोई असुविधा न होने पाये। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि गेंहू विक्रय के लिए किसानों द्वारा पोर्टल पर पंजीकरण किया गया है जिसके सत्यापन का कार्य समय से पूरा करा लें। गेहू केंद्र प्रभारियो को निर्देशित किया कि गेहूं क्रय नीति में

कार्यशाला में भाग लेते एडीएम वित्त एवं राजस्व अविनाश त्रिपाठी।

दी गई व्यवस्था अनुसार गेंहू खरीद करें। ताकि किसानों को कोई असुविधा न होने पाए। क्रय केंद्र में कृषको को शुद्ध पेयजल, बैठने की व्यवस्था पर्याप्त बोरो की उपलब्धता, इलेक्ट्रॉनिक काटा, डस्टर, छलनी, तिरपाल, साथ ही गेंहू खरीद रजिस्टर, शिकायती रजिस्टर, मोमेंट रजिस्टर, निरीक्षण रजिस्टर सहित सभी अभिलेख समय पर पूरा करते रहे। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक काटो का सत्यापन बाट माप विभाग द्वारा करा लिया जाय, का प्रमाण पत्र केंद्र में अवश्य रखे। बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने अवगत कराया कि वर्तमान मे गेहूँ खरीद हेतु जनपद में क्रय एजेन्सी खाद्य विभाग की विपणन शाखा के 23, पीसीएफ के 25, यूपीएसएस के 04, यूपीपीसीयू के 04, नैफेड के 10 व भारतीय खाद्य निगम के 05 सहित कुल 71 गेहूँ क्रय केन्द्र स्वीकृत हैं। गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य रुपये 2425 प्रति कुन्टल है। गेहूँ विक्रय हेतु इच्छुक कृषक खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराकर अपनी सुविधानुसार निकटतम किसी भी क्रय केन्द्र पर गेहूँ विक्रय कर सकते हैं। उपस्थित सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों को गेहूँ खरीद किए जाने सम्बन्धी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खागा, जिला कृषि अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता, विधिक बांट-माप विज्ञान विभाग के अधिकारी, मण्डी सचिव, प्रबन्धक लीड बैंक, समस्त क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धक व गेहूँ क्रय केन्द्र प्रभारियों सहित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages