दो जरूरतमंदों को सेवर्स आफ लाइव ने उपलब्ध कराया रक्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, March 17, 2025

दो जरूरतमंदों को सेवर्स आफ लाइव ने उपलब्ध कराया रक्त

मोहित और अमन बने पीड़ितों के जीवनरक्षक बने

बांदा, के एस दुबे । जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए सेवर्स आफ लाइफ संस्था के पदाधिकारी हमेशा आगे रहते हैं। संस्था के अध्यक्ष सलमान खान के पास दो डिमांड आईं, जिसमें पहली डिमांड 22 वर्षीय रामकली जो एनीमिया से ग्रसित थीं, उसको एक यूनिट बी पाजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी, जिसको पूरा करने के लिए मोहित दुबे से संपर्क किया गया। उन्होंने इस पीड़ित महिला को एक यूनिट ब्लड देकर उसकी जान बचाई। वहीं दूसरी डिमांड लवकुश जिसकी उम्र मात्र 24 माह है, जो ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित था, उसके लिए अमन ने

रक्तदान करते हुए संस्था पदाधिकारी।

अपना रक्त देकर गंभीर बच्चों को रक्तदान कर उसकी जान बचाई हम सभी मोहित दुबे और अमन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं, जिन्होंने इस रक्त दान में हिस्सा लेकर पीड़ितों की जान बचाकर मानव जीवन को धन्य किया। क्योंकि इस कलयुग में नर सेवा ही नारायण सेवा है किसी की काम जो आए उसे इंसान कहते हैं को चरितार्थ किया है, रक्तदान के समय सेवर्स ऑफ लाइफ के अध्यक्ष सलमान खान, सलाहकार, मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना, शुभम पुरुस्वानी, प्रमोद द्विवेदी, प्रमोद यादव सहित मरीजों के तीमारदार उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages