बांदा, के एस दुबे । आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराए जाने और जनपद में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखे जाने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी बबेरु ने फोर्स के साथ कस्बा बबेरू, हरदौली व गौरीखानपुर में रुट मार्च किया गया। एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में आगामी होली व रमजान त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराए जाने, जनपद में
![]() |
बबेरू क्षेत्र में फ्लैग मार्च करते पुलिस फोर्स। |
शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखे जाने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी बबेरु सौरभ सिंह ने रविवार को भारी पुलिस बल के साथ थाना बबेरु क्षेत्र के कस्बा बबेरु, हरदौली तथा गौरीखानपुर में रुट मार्च किया। इस दौरान लोगों से बातचीत कर उन्हे सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। लोगों से त्यौहारों को शांतिपूर्वक और सद्भावना पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई । रूट मार्च में थाना बबेरु, बिसंडा व कमासिन का पुलिस बल मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment