चेयरमैन ने ईद की व्यवस्थाओं को लेकर की बैठक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 23, 2025

चेयरमैन ने ईद की व्यवस्थाओं को लेकर की बैठक

साफ-सफाई, प्रकाश व जलकल विभागाध्यक्षों को दिए दिशा-निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट ने रमजानुल मुबारक का तीसरा अशरा शुरू होने पर ईद की तैयारियों को लेकर सफाई, जलकल, प्रकाश, निर्माण व्यवस्था को लेकर बैठक की। बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ईदुल फितर में कोई कमी कोई शिकायत न मिलने पाए। सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी से अपने-अपने काम को समय से अंजाम दें। जहां पानी के टैंकर की आवश्यकता हो वहां पर पानी के टैंकर लगा दें। जहां सफाई चूने की आवश्यकता हो वहां पर सफाई और चूने का रेखांकन करा दें।

ईद के पर्व को लेकर विभागाध्यक्षों संग बैठक करते चेयरमैन राजकुमार मौर्य।

जिस स्थान की लाइट खराब हो वहां पर की लाइट सही करवा दें। उन्होंने सहायक अभियंता को निर्देशित किया कि आवागमन वाले रास्ते जरूर देख लें। अगर कहीं गड्ढे वगैरह हों, वहां पर पैचिंग करवा दें। इस पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। उन्होंने सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया कि आप अपने सभी   सुपरवाइजर को अवगत करा दें कि हर गली, हर रोड में सफाई कराते रहे। इस मौके पर कार्यालय के विभागाध्यक्ष राकेश कुमार गौड़, आर चंद्राकर, मोहम्मद हबीब, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह, संबंधित ठेकेदार मुमताज अली आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages