सड़क सुरक्षा पर सीएम सख्त, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 2, 2025

सड़क सुरक्षा पर सीएम सख्त, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई

अतिक्रमण व जाम से मिलेगी निजात

सडकों की गुणवत्ता के सुधार के निर्देश

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उत्तर प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर प्रदेश सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रविवार को प्रदेश सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति के साथ-साथ सभी जिलों की जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। सीएम ने सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए एक गंभीर क्षति है। इसे रोकना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें व किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सड़कों पर अवैध अतिक्रमण को हटाने के

 वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग करते अधिकारीगण

लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए, जिससे यातायात में सुगमता आएगी व दुर्घटनाओं में कमी आएगी। उन्होंने हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन, विशेषकर रेड लाइट जंपिंग व नशे में गाड़ी चलाने के मामलों में, दोषियों के लाइसेंस निलंबन व बार-बार गलती करने वालों के लाइसेंस रद्द करने के निर्देश दिए गए हैं।यातायात जाम को रोकने के भी सख्त निर्देश दिए। ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए अतिक्रमण हटाने, सड़क किनारे खड़े ट्रक-बसों को विशेष पार्किंग स्थलों में स्थानांतरित करने व यातायात व्यवस्था को आधुनिक बनाने पर जोर दिया। सीएम ने सड़कों की इंजीनियरिंग में सुधार के लिए पीडब्ल्यूडी व संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सड़कों की गुणवत्ता में सुधार करें व ब्लाइंड स्पॉट्स को ठीक करें। इसके तहत टेबल टॉप ब्रेकर बनाए जाएंगे ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सके। इस मौके पर एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी कर्वी लालजी यादव, कमला कांत शुक्ला, पीडब्ल्यूडी, आरटीओ यातायात सहित अन्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages