भक्ति से ओत-प्रोत भजनों पर झूम उठी दर्शक दीर्घा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 2, 2025

भक्ति से ओत-प्रोत भजनों पर झूम उठी दर्शक दीर्घा

खाूट श्याम सेवा समिति ने आयोति किया भजन कीर्तन, फाग महोत्सव मनाया

तिंदवारी, के एस दुबे । श्री खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा तृतीय बाबा खाटू श्याम का भव्य कीर्तन व फाग महोत्सव शनिवार को सब्जी मंडी परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा साहू रमेश चंद साहू ने श्री खाटू श्याम की आरती उतार कर की। इसमें छप्पन भोग लगाकर बाबा का भव्य दरबार सजाया गया। पूरे पंडाल में आकर्षक रंग-बिरंगी विद्युत सज्जा की गई थी। गायक कलाकारों व संगीत देने वाले कलाकारों का श्री खाटू श्याम सेवा समिति के सदस्यों ने स्वागत व सम्मान किया। कीर्तन की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई। भजनों भजनों की प्रस्तुत में भजन गायको शिवम रावत इंदौर ,आलिया शर्मा निर्मल, शर्मा बरेली ,बेटू

भजन प्रस्तुत करते हुए कलाकार।

चंचल कानपुर राजू मालवीय विनय सिंह कानपुर द्वारा बाबा को रिझाया गया । क्यों घबराऊ मैं मेरा तो श्याम से नाता है, मेरी यह जीवन गाड़ी श्याम चलाता है ।साथी हमारा कौन बनेगा तुम न सुनोगे, तो कौन सुनेगा ।खाटू को श्याम रंगीला रे ,खाटू को। चढ़ावा दे हो बाबा श्याम निशान मारो ,होलिया में उड़े गुलाल की आयो महीनो फलगुनियो का। दौर रात सात बजे से प्रारंभ होकर सुबह चार बजे मंगला आरती तक चला। खाटू श्याम भजन संध्या में चले मनोहरी भजनों के जादू से हर कोई मंत्र मुंह धोकर नाच और झूम उठा ।भजनों के अमृत वर्षा का जमकर आनंद लेते हुए भक्तजन खूब झूमे। साज सज्जा श्याम दीवाना रामबाबू कानपुर द्वारा की गई। इस मौके पर समिति के नरेंद्र कुमार ,शिवम गुप्ता, उत्तरी सहकारी समिति के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, विकास साहू, रामबाबू सोनी, रवि प्रकाश संजय ,दीपू सोनी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages