भुजरख गांव में आयोजित हो रही श्रीराम लीला
तिंदवारी, के एस दुबे । अरसे से गांव में आयोजित होने वाली श्रीराम लीला का लोगों को इंतजार रहता है। दो दिवसीय श्रीराम लीला में शनिवार की रात को कलाकारों ने सुंदर अभिनय करते हुए दर्शकों को भावविभोर कर दिया। श्रीराम जन्म की लीला का मंचन किया गया। मालूम हो कि विकासखंड की ग्राम पंचायत भुजरख में जय मां काली बगहा समिति के द्वारा दो दिवसीय रामलीला ग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे कलाकारों द्वारा प्रथम दिन राम जन्म का मंचन कीया गया। जिसे देखकर दर्शक पूरी तरह भाव-विभोर हो गए। राजा दशरथ के पुत्र नहीं होते थे तब
![]() |
श्रीराम लीला का मंचन करते कलाकार |
श्रंगी ऋषि ने उन्हें एक फल दिया और सभी रानियों को खिलाने का आग्रह किया। फल के सेवन के बाद रानी कौशिल्या ने श्रीराम, रानी सुमित्रा ने लक्ष्मण व शत्रुघन, रानी कैकेई ने भरत को जन्म दिया। जिसे जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। जन्म के बाद अयोध्या में बधाई का दौर शुरु रहा और सभी ने एक-दूसरे को बधाईयां दी। भगवान राम का जन्म होते ही बधाइयां गाई गई और फूलो की वर्षा हुई। रामलीला आयोजन में देवराज सिंह पटेल,दिनेश पटेल ,राजा भैया श्रवण द्विवेदी, महेश सिंह ,दयाराम यादव ,ज्ञान सिंह पटेल, उमेश यादव ,कमेटी के सदस्य व्यवस्था में मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment