ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा शिकायती पत्र, आंदोलन की दी चेतावनी
फतेहपुर, मो. शमशाद । कोर्राकनक खण्ड सं0 2 से निकलने वाले मौरंग लदे ओवरलोड वाहनों के संचालन से जर्जर हो रहे शंकरपुरवा से ओती ओनई संपर्क मार्ग को लेकर ग्रामीणों में बेहद नाराजगी है। मंगलवार को मुख्यालय आकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर दो दिन के अंदर समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है। यदि कार्रवाई न हुई तो आंदोलन की भी चेतावनी दी है। समाजसेवी कंचन मिश्रा के नेतृत्व में ग्रामीण मुख्यालय आए और कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को एक शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें बताया गया कि शंकरपुरवा से ओती ओनई संपर्क मार्ग वर्ष 2002 से अभी 2024 में दो दशक की अवधि से अधिक में बन पाई है। लगभग बीस हजार की आबादी के लोगों का प्रतिदिन आवागमन है। सड़क के दोनों तरफ कई गांव हैं। फतेहपुर से
![]() |
कलेक्ट्रेट में डीएम को ज्ञापन देने के लिए खड़े ग्रामीण। |
ओती मार्ग तक स्कूल की 15-20 बसे आती जाती हैं एवं प्राइमरी व प्राइवेट विद्यालय भी संचालित हैं। बताया कि कोर्राकनक खण्ड सं0-2 द्वारा इसी सड़क से अत्यधिक ओवर लोड वाहनों का तेज गति से आना-जाना ग्रामीणों को प्रभावित करता है। जबकि इन्हीं खदानों का संचालन पूर्व में रोड निर्माण के पहले गांव के बाहर खेतों से किया जाता था जबकि वर्तमान स्थिति में यह सारे ओवरलोड वाहन गांव के अंदर से होकर निकाले जा रहे हैं, जिससे क्षेत्रवासियों में अत्यधिक रोष व भय व्याप्त है। मांग किया कि समस्या को गंभीरता से दृष्टित रखते हुए शीघ्र समस्या से निजात दिलाई जाए। वाहनों को पूर्व की भांति गांव से बाहर निकालने हेतु आदेश दिया जाए। यदि समस्या का दो दिनों में निवारण नहीं होता है तो क्षेत्रवासी धरना व आंदोलन के लिए विवश हो जाएंगे। इस मौके पर सत्यम सिंह, गोरेलाल, राहुल सिंह, शुभम, सत्यम, संजय भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment