प्रधान पुत्र का हत्यारा मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, March 4, 2025

प्रधान पुत्र का हत्यारा मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । खखरेरू थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव में बीते दिन प्रधान पुत्र की हत्या के मुख्य आरोपी रामू पासवान को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह मुठभेड़ थाना खखरेरू क्षेत्र के ग्राम भीमपुर मंझनपुर के पास हुई, जिसमें आरोपी को गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। थानेदार बच्चेलाल के अनुसार, रामू पासवान बीते दिनों हुई हत्या के मामले में वांछित था और फरार था। घटना के बाद से गांव ने दहशत थी। पुलिस को उसकी लोकेशन मिलने पर घेराबंदी की गई। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी

घायल अभियुक्त को लेकर जाती पुलिस टीम।

कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। मौके से उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक 315 बोर का देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और 450 रुपये नकद बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि विधिक कार्रवाई जारी है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages