एनेमिक महिलाओं की विशेष देखरेख की जाए : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 8, 2025

एनेमिक महिलाओं की विशेष देखरेख की जाए : डीएम

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारियों को किया निर्देशित

बांदा, के एस दुबे । डीएम जे. रीभा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति व नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि गर्भवती महिलाओं का एचआरपी रजिस्टर में अंकन किया जाए। उनका एमसीपी कार्ड अवश्य बनाया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य सब सेन्टर व अस्पताल में आने पर उनकी ओपीडी में एएलसी जांच व अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच अवश्य की जायें तथा एनीमिक महिलाओं की विशेष देखरेख रखी जाए। उन्होंने सम्पूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम में बच्चों को टीकाकरण के लिए बीएचएनडी दिवस में टीकाकरण का प्रचार-प्रसार कर व बुलावा टोली बनाकर सभी बच्चों का टीकाकरण कराये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने आरबीएसके टीमों के द्वारा विद्यालयों व आंगनबाडी केन्द्रों में नियमित रूप से माइक्रोप्लान के अनुसार स्वास्थ्य

बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे. रीभा।

जांच कराकर मिलने वाले अतिकुपोषित बच्चों को सुपोषित करने हेतु एनआरसी सेन्टर में भर्ती कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि नवजात बच्चों का बर्थ डोज टीकाकरण शत-प्रतिशत रूप से किया जाए। उन्होंने आयुष्मान भवः येाजना के अन्तर्गत आयुष्मान गोल्डन कार्ड को जनसुविधा केन्द्रों के सहयोग से बडी ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना की समीक्षा करते हुए चिकित्सा अधिकारियों को इन योजनाओं में विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने परिवार नियोजन के कार्यों की समीक्षा करते हुए बिसण्डा एवं तिन्दवारी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप परिवार नियोजन कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद को अवशेष दो सब सेन्टर का निर्माण कार्य शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीजेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएन मिश्रा, एसीएमओ डाॅ. जय प्रकाश, डाॅ. आरएन प्रसाद व सीएमएस डाॅ. सुनीता सिंह, डब्लू एचओ की वर्षा, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages