कक्षा तीन में अदीप, अथर्व और निहारिका का दबदबा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, March 28, 2025

कक्षा तीन में अदीप, अथर्व और निहारिका का दबदबा

संत तुलसी स्कूल में घोषित किया गया परीक्षा परिणाम

बांदा, के एस दुबे । इंदिरा नगर स्थित संत तुलसी पब्लिक सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में शुक्रवार को कक्षा 2 से लेकर कक्षा 9 और कक्षा 11 के बच्चों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें प्राइमरी सेक्शन में सर्वाधिक 99.08 प्रतिशत अंक पाकर अदीप अब्बास कक्षा 3 प्रथम, जूनियर सेक्शन में सर्वाधिक 99.19 प्रतिशत अंक पाने वाले अथर्व पाल कक्षा 6 प्रथम एवं सीनियर सेक्शन में निहारिका सिंह कक्षा 9 की छात्रा ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। बच्चों को विद्यालय के प्रबन्धक संत कुमार गुप्ता, डायरेक्टर जगनायक यादव व उप प्रधानाचार्या डॉ. रिंकू सिंह व कार्यकारी प्रबन्धक डाॅ. मनीष कुमार गुप्ता, दीपिका गुप्ता, अमित कुमार गुप्ता, सौदामिनी गुप्ता ने सम्मानित किया। सभी बच्चों को भविष्य में और उन्नति कर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन करने के लिये प्रोत्साहित किया।

संत तुलसी पब्लिक स्कूल में बच्चों के साथ शिक्षक।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद कक्षावार बच्चों को परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। उनके द्वारा सम्मानित होने वाले बच्चों में कक्षा द्वितीय से शान्वी गुप्ता 99.90 प्रतिशत, कक्षा तृतीय से अदीप अब्बास ने 99.08 प्रतिशत, कक्षा चतुर्थ से शिवांस रैकवार ने 99.29 तथा कक्षा पंचम से आरूष राठौरिया ने 99.09 प्रतिशत, कक्षा 6 में अथर्व पाल ने 99.19 प्रतिशत, कक्षा 7 में स्पर्श शिवहरे ने 99 प्रतिशत, कक्षा 8 में शशांक कुमार 99.63 प्रतिशत, कक्षा 9 में निहारिका सिंह 88 प्रतिशत व कक्षा 11 में नैनसी 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान अर्जित किया। बच्चों के साथ आये उनके अभिभावकों को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार ब्लूम ओलम्पियाड में रिताक्ष गुप्ता ने नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल अंतरिक्षा साहू ने सिल्वर तथा सूर्य साहू व आदर्श पाल ने ब्रांज मेडल पाकर विद्यालय का नाम अर्जित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के डॉ. जगदीश नारायण चंसौरिया, आनन्द किशोर गुप्ता पूर्व प्राचार्य खप्टिहा, प्रदीप गुप्ता प्रभारी ओलम्पियाड, उज्जवल शिवहरे, सुरेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। अंत में प्राइमरी की इंचार्ज सरोज गुप्ता ने आये हुए सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages