अपराधियों पर रखें पैनी नजर, व्यवस्थाएं रखें दुरुस्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, April 12, 2025

अपराधियों पर रखें पैनी नजर, व्यवस्थाएं रखें दुरुस्त

अपर पुलिस अधीक्षक ने अतर्रा कोतवाली का किया निरीक्षण

बांदा, के एस दुबे । अपर पुलिस अधीक्षक ने अतर्रा कोतवाली का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर पैनी निगाह रखी जाए। किसी भी प्रकार का उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही महिलाओं से जुड़ी शिकायतों का गंभीरता के साथ निस्तारण किया जाए। कोतवाली आने वाली फरियादी की समस्या सुनें और उसका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। विवेचनाओं को किसी भी तरह से लंबित न रखें। अपर एसपी शिवराज ने शुक्रवार की शाम को कोतवाली अतर्रा का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क और मालखाने का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान थाने में मौजूद अभिलेखों का भी उन्होंने बारीकी से अवलोकन किया। अपर एसपी ने लंबित विवेचनाओं को शीघ्र

 निरीक्षण के दौरान पूछतांछ करते एएसपी शिवराज।

निस्तारित करने के निर्देश संबंधित पुलिसकर्मियों को दिए। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क में मौजूद महिला पुलिसकर्मी से महिलाओं से जुड़ी शिकायतों की जानकारी ली और गंभीर मामलों को प्राथमिकता से सुलझाने के निर्देश दिए। गर्मी को देखते हुए उन्होंने थाने आने वाले फरियादियों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान सीओ प्रवीण कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह सहित सभी एसआई, पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। निरीक्षण के बाद अपर एसपी ने सीओ और भारी पुलिस बल के साथ थाने से चौक बाजार तक पैदल गश्त की। गश्त के दौरान एएसपी ने कहा कि आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस एलर्ट मोड में रहे। किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages