राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ में गूंजा नशा मुक्त भारत का संकल्प - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 24, 2025

राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ में गूंजा नशा मुक्त भारत का संकल्प

बदलाव की शुरुआत

बरगढ़/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जब युवा आगे आते हैं व समाज को नया रास्ता दिखाते हैं, तब बदलाव संभव होता है। आज चित्रकूट के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बरगढ़ में ऐसा ही एक ऐतिहासिक दिन देखने को मिला, जब नशा मुक्त भारत के संकल्प में छात्र-छात्राओं की आवाज गूंज उठी। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त एक्शन प्लान में जिला जज राकेश कुमार त्रिपाठी के निर्देश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट नेा एक प्रभावशाली विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम किया, जिसका विषय थाः नशामुक्ति- एक सामाजिक संकल्प।

जागरूकता कार्यक्रम में बैठे अतिथिगण

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती नीलू मैनवाल सचिव/अपर जिला जज ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूक करते हुए कहा कि नशा केवल शरीर को ही नहीं, समाज की आत्मा को भी खोखला करता है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया ने नशा मुक्ति केंद्रों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ये संस्थान केवल इलाज नहीं, जीवन जीने की कला सिखाते हैं। तहसीलदार रामसुधर सचिव तहसील विधिक सेवा समिति मऊ ने नशा मुक्ति को एक जन आंदोलन की तरह देखने की जरूरत बताई। कहा कि यह एक राष्ट्रीय आपातकाल जैसी चुनौती है। कार्यक्रम में संस्थान के विभाग प्रभारी अनंत प्रकाश, प्रधानाचार्य एसके वैश्य, दारोगा राधेश्याम, व्याख्याता सचिन गुप्ता, अमित कुमार शुक्ला, आदित्य सिंह, आकांक्षा श्रीवास्तव, साजिया तबस्सुम, प्रियंका भारद्वाज, डॉ प्रियंका मौर्या, राजकिशोर शिवहरे, राजेन्द्र सविता, व सुदेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages