दहेज हत्या के शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 30, 2025

दहेज हत्या के शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग

पीड़ित परिवार ने प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा शिकायती पत्र

फतेहपुर, मो. शमशाद । दहेज हत्या के एक मामले में शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिवार ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात डीएम को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई। सदर कोतवाली क्षेत्र के अस्ती निवासी रेखा देवी पत्नी रामकुमार अपने परिवारीजनों के साथ कलेक्ट्रेट आई और डीएम को संबोधित शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि उसकी पुत्री रोशनी की शादी 29 नवंबर 2023 को लवलेश पुत्र देशराज निवासी जयरामनगर जोनिहां चौराहा थाना राधानगर के साथ हुई थी। शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दान-देज दिया था, लेकिन ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे। उसकी बेटी को बराबर प्रताड़ित करते थे। अतिरिक्त दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार की मांग पति लवलेश व देशराज पुत्र रामचरन ससुर, सास पुन्ना

कलेक्ट्रेट में शिकायती पत्र देने के लिए खड़े पीड़ित।

देवी, देवर अनिकेत करते थे। 12 मार्च 2025 को ससुरालीजनों ने मिलकर बेटी की हत्या करके सूचना दिए बगैर शव को मार्च्युरी हाउस में दाखिल कर भाग गए। जब उसके पति को सूचना मिली तो परिवारीजनों ने राधानगर थाने में प्रार्थना पत्र देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें पुलिस ने बेटी के पति लवलेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन देशराज को गिरफ्तार नहीं किया। देशराज सेल टैक्स विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत है। जिससे सत्ता पक्ष व अन्य उच्चाधिकारियों को पैसो से प्रभावित किए हैं। जिससे उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। अभियुक्तगणों द्वारा लगातार उसके परिवार पर सुलह का दबाव बनाया जा रहा है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र किया जाना जरूरी है। पीड़िता ने मांग किया कि अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages