तिंदवारी के शिवदर्शन डिग्री कॉलेज सभागार में आयोजित हुआ समागम
बांदा, के एस दुबे । सोमवार को तिंदवारी क्षेत्र के शिव दर्शन डिग्री कॉलेज सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के अंतर्गत प्रबुद्ध समागम का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।जिसमें मुख्य अतिथि राज्य मंत्री जल शक्ति विभाग उत्तर प्रदेश रामकेश निषाद विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष कल्लू राजपूत रहे।अध्यक्षता भाजपा तिंदवारी मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी संचालक रवि प्रकाश संजय ने किया। जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने आए हुए प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव के लागू होने से देश आर्थिक रूप से मजबूत होगा प्रगति व तरक्की करेगा ।किसी
![]() |
| समागम में मौजूद लोग। |
भी समाज और देश को उत्साह हमारा प्रबुद्द समाज ही देता है, प्रधानमंत्री जी की सोच है कि किसी भी कार्यक्रम को जन समर्थन मिलना चाहिए इसलिए प्रबुद्ध समागम की गोष्ठी रखी गई है कि हम लोगों को बाहर निकाल कर अपने कर्तव्यों को निर्वहन करते हुए समाज को जागृत करना है,।यहां से निकलकर छोटी-छोटी गोष्ठी कर सकते हैं । एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय में लोगों को बता सकते हैं। इस मौके पर रमेश चंद साहू, रवि प्रकाश संजय ,राजू सिंह, मोहम्मद साबिर, डॉ भानु प्रताप सिंह ,आशीष सिंह चंदेल आदि सैकडों लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment