अलग-अलग स्थानों पर दो बाइक चोर गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, April 29, 2025

अलग-अलग स्थानों पर दो बाइक चोर गिरफ्तार

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने दो बाइक चोरों को धर दबोचा। पुलिस ने दो बाइकें भी बरामद की हैं। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। खागा कोतवाली के उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। चेकिंग के दौरान ग्राम टेनी में एक बाइक चोर शैलेन्द्र सोनकर उर्फ राहुल पुत्र रमेश सोनकर निवासी कल्यानपुर बेती थाना डलमऊ जनपद रायबरेली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से हीरो होंडा स्प्लेण्डर नं0 यूपी-78बीयू/5519 बरामद की है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 140/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना खागा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक के अलावा

 पुलिस टीम की गिरफ्त में बाइक चोर।

हेड कांस्टेबल दिनेश सिंह, कांस्टेबल रवि कुमार शामिल रहे। इसी तरह राधानगर थाने के उपनिरीक्षक प्रज्जवल सिंह ने मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0- 51/2025 धारा 303(2) भादवि का सफल अवावरण करते हुए शातिर अभियुक्त छोटू पुत्र बाबू निवासी ग्राम बड़ागांव मछरिया थाना गाजीपुर को चोरी की मोटरसाइकिल टीवीएस स्टार सिटी रंग काला गाड़ी नं0 यूपी-71यू/1988 थाना क्षेत्रांर्गत निर्माणाधीन केन्द्रीय विद्यालय हरगनपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अपराध धारा 317(2) बीएनास की बढोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनमोल सिंह, कांस्टेबल रामकुमार, धीरज कुमार शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages