एक मई को प्रयागराज में धरना देंगे शिक्षक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, April 29, 2025

एक मई को प्रयागराज में धरना देंगे शिक्षक

माध्यमिक शिक्षक संघ ने विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा 

फतेहपुर, मो. शमशाद । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक शिक्षक भवन में आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर जहां चर्चा की गई वहीं एक मई को प्रयागराज स्थित उप शिक्षा निदेशक कार्यालय में धरना दिए जाने पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ल व संचालन जिला मंत्री अमित कुमार सिंह ने किया। बैठक में जनपद स्तर के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। वक्ताओं ने कहा कि राज्य परिषद की बैठक चौदह अप्रैल को कानपुर मोहनलाल विद्या मंदिर इंटर कालेज मोतीबाग में हुई थी। बैठक में प्राप्त निर्देशों पर चर्चा हुई। 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के अवशेष देयकों के निस्तारण की संतोषजनक स्थिति न होने के कारण रोष व्यक्त किया। निर्णय लिया गया कि एक मई को उप शिक्षा निदेशक प्रयागराज मंडल प्रयागराज

शिक्षक भवन के बाहर मौजूद संघ के पदाधिकारी।

कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। पुरानी पेंशन बहाली, सेवानिवृत्त शिक्षकों की नेशनल वेतन वृद्धि, विद्यालय समयावधि में परिवर्तन 2005 से पूर्व विज्ञापित पदों पर चयनित पुरानी पेंशन से आच्छादित होने वाले शिक्षक एवं कर्मचारियों के एनपीएस में जमा धन को जीपीएफ में अंतरित किए जाने सहित अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। जनपद के जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल सिंह चौहान, अतुल सिंह यादव, उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह कछवाह, कोषाध्यक्ष बलराम, आय व्यय निरीक्षक देवी प्रसाद ने भी बैठक को संबोधित किया। इस मौके पर महेश नारायण, अंकित कुमार, मो. फारूक, मासूक खान, अनुज त्रिवेदी भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages