लूट का माल व अवैध हथियार समेत आरोपी गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 28, 2025

लूट का माल व अवैध हथियार समेत आरोपी गिरफ्तार

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी और सीओ राज कमल के पर्यवेक्षण में कोतवाली कर्वी पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 01 सोने का लॉकेट, 06 सोने के जवा मोती, 01 अवैध तमंचा 315 बोर और 02 जिन्दा कारतूस बरामद किए। यह कार्रवाई 26 अप्रैल को हुई लूट की घटना के बाद की गई। वादी दशरथी देवी ने पुलिस को सूचना दी थी कि सुबह वह घर के बाहर टहल रही थीं, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें धक्का मारा और गले से सोने का मंगलसूत्र लूटकर भाग गया। घटना की सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान हो गई, जिसके बाद

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल रैकवार को सिचाई कॉलोनी कर्वी के पास गिरफ्तार किया। पूछताछ में राहुल रैकवार ने स्वीकार किया कि उसने 26 अप्रैल को लक्ष्मणपुरी बस स्टैण्ड स्वराज कॉलोनी की एक महिला से लूट की थी। आरोपी के कब्जे से बरामद सोने के सामान और अवैध हथियार के आधार पर मामला दर्ज किया गया और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस पूरी कार्रवाई में कोतवाली कर्वी के दारोगा गौरव तिवारी, सिपाही नीतू द्विवेदी, राहुल देव और सुरेन्द्र कुमार की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages