अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे कांटा बांट लाइसेंसधारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 2, 2025

अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे कांटा बांट लाइसेंसधारी

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले के हरिहरगंज चुनावली गली में दोपहर बिंदकी व फतेहपुर के नाप तौल बांट मरम्मत कार्यकर्ताओं व लाइसेंसधारियों ने बैठक किया। बैठक में बताया कि नियंत्रक अधिकारी का आदेश है कि सभी व्यापारियों की ट्रेडर आईडी बनाई जायेगी। उनके आधार व पैन लेकर उनकी आईडी बना कर आनलाइन से जोडा जाए लेकिन व्यापारी इस योजना से जुड़ने से एतराज जताते हैं। बहुत से व्यापारी आज भी कम शिक्षित हैं। उनके पास

बैठक करते कांटा-बांट लाइसेंसधारी। 

जाने पर वह अनलाइन ओटीपी देने से इंकार कर देते हैं। इस तरह से हम लोगों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है हम लोगों की रोजी रोटी का संसाधन समाप्त हो जाएगा। आज से हम इस योजना का विरोध जताते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा करते हैं। बैठक में आदर्श रिपेयरिंग वर्कस, रविंद्र, अनिल, शिवानी, माया, अवधेश, राजनारायण, संतोष आदि रिपेयरिंग वर्कस के लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages