अक्षय तृतीया पर किसानों को मिली सौगात, चित्रकूट में डीसीएफ के नए केंद्र की स्थापना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 30, 2025

अक्षय तृतीया पर किसानों को मिली सौगात, चित्रकूट में डीसीएफ के नए केंद्र की स्थापना

हवन-पूजन के साथ हुआ शुभारंभ

किसानों को मिलेगा इफको यूरिया, डीएपी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर चित्रकूट के किसानों को एक नई सुविधा का उपहार मिला। डीसीएफ (डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव फेडरेशन) के नए केंद्र की स्थापना हवन-पूजन के साथ विधिवत रूप से हुई, जहां अब किसानों को इफको यूरिया, डीएपी, नैनो यूरिया व डीएपी जैसी उर्वरकें सरकारी दरों पर पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराई जाएंगी। डीसीएफ चित्रकूट के अध्यक्ष योगेश जैन ने कहा कि किसानों को समय पर और उचित दर पर खाद उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। पारदर्शिता और सेवा हमारा संकल्प है। आने वाले समय में और भी

डीसीएफ के नए केंद्र की स्थापना के मौके पर मौजूद अतिथिगण

नई पहलें की जाएंगी। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र, पूर्व विधायक आनंद शुक्ला, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, युवा मोर्चा अध्यक्ष हीरो मिश्र समेत कई गणमान्य अतिथियों ने केंद्र का उद्घाटन करते हुए इसे किसानों के हित में एक बड़ी पहल बताया। कार्यक्रम में डीसीएफ सचिव राजेश मिश्रा, विष्णु मौर्य, गोविंद पयासी समेत बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। किसानों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि अब उन्हें खाद के लिए निजी दुकानों की मनमानी कीमतों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages