अनुप्रिया पटेल के जन्मदिन पर अपना दल (एस) का नया जिला कार्यालय हुआ उद्घाटित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 28, 2025

अनुप्रिया पटेल के जन्मदिन पर अपना दल (एस) का नया जिला कार्यालय हुआ उद्घाटित

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के जन्मदिन के मौके पर सोमवार को कर्वी में उत्साह व उल्लास के बीच अपना दल (सोनेलाल) के जिला कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी (मऊ-मानिकपुर) ने अपने करकमलों से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हेमराज सिंह पटेल ने की। इस मौके पर वक्ताओं ने अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में पार्टी के किए गए विकास कार्यों की सराहना की व संकल्प लिया कि आने वाले समय में संगठन को गांव-गांव तक मजबूत कर अपना दल (एस) को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम में पूरा माहौल जय अपना दल व अनुप्रिया पटेल जिंदाबाद के नारों से गूंज

अपना दल के नया जिला कार्यालय में एकत्रित जनसमूह

उठा। उद्घाटन समारोह में प्रदेश सचिव नाथूराम, पंचायत मंच प्रदेश सचिव केशव पटेल, महिला मंच प्रदेश सचिव रेखा पटेल, पूर्व अध्यक्ष रामसिया पटेल, वरिष्ठ कार्यकर्ता जब्बर सिंह, छात्र संघ जिलाध्यक्ष राजाभइया सिंह चंदेल, जिला उपाध्यक्ष राजभवन, शिक्षक मंच अध्यक्ष प्रभुदयाल सिंह, जिला महासचिव विनोद, महिला मंच जिला अध्यक्ष मिथिला आदिवासी और महिला जिला उपाध्यक्ष पूजा मौर्य ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर आयोजन को गौरवान्वित किया। वहीं कर्वी विधानसभा अध्यक्ष दिलीप सिंह, दानी शरण, विष्णु सिंह, पुष्पराज सिंह, राजेश फौजी, नरेंद्र सिंह और संत गोपाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages