जहानाबाद पुलिस के खिलाफ गुलाबी गैंग का फूटा आक्रोश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 10, 2025

जहानाबाद पुलिस के खिलाफ गुलाबी गैंग का फूटा आक्रोश

हत्याकांड के दो माह बाद भी हत्यारों को गिरफ्तार न किए जाने पर जताई नाराजगी

मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, त्वरित न्याय की पुरजोर मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद । गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने गुरूवार को जहानाबाद थाने का घेराव कर पीड़ित परिवार को न्याय के लिए आवाज बुलंद करते हुए सीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रेषित कर अतिशीघ्र न्याय की मांग की। ज्ञापन में बताया कि जहानाबाद थाने के अंतर्गत ग्राम बुढ़वा में स्थानीय किसान विभू सिंह पुत्र स्व. जितेंद्र का हत्यायुक्त शव आठ फरवरी 2025 को खेत में पड़ा मिला था। गले व चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे। घर से अपने ट्यूबवेल के लिए निकले किसान विभु सिंह की हत्या होने के उपरांत पीड़ित परिवारीजन एफआईआर दर्ज करने के लिए थाने के चक्कर काटते रहे लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई। बाद में बड़ी मुश्किल से पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। तत्पश्चात दस दिन बाद 19 फरवरी को एफआईआर दर्ज की गई

जहानाबाद थाने का घेराव कर प्रदर्शन करतीं गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाएं।

लेकिन आज दो माह बीत जाने के बाद भी जहानाबाद थाना पुलिस ने न तो घटना का खुलासा किया और न ही शव की आवश्यक जांच कराई। हत्यास्थल के समीप कंजरन डेरा गांव में अवैध शराब निर्माण का काला कारोबार चल रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी पुलिस ने इसे बंद करने की कोई कार्यवाही नहीं की। मांग किया कि जहानाबाद थाना पुलिस की शिथिल कार्यशैली पर लगाम लगाई जाए, पीड़ित किसान परिवार को न्याय दिया जाए, हत्यारोपी अतिशीघ्र पड़कर घटना का खुलासा किया जाए। साथ ही हथगांव, राधानगर थाना आदि से आए दिन हृदय विदारक हत्याओं की घटनाएं सामने आ रही हैं अपराधी बेखौफ और पीड़ित थानों के चक्कर व न्याय की आस में भटक रहे हैं। हथगाम के अखरी गांव में हुए ट्रिपल मर्डर केस में भी रोष व्यक्त करते हुए दोषियों पर कठोर कार्यवाही के साथ पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय दिलाए जाने की मांग की। अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि न्याय न मिला तो संगठन वृहद आंदोलन हेतु बाध्य होगा। इस दौरान गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ, सरला सिंह, अनीता सचान, उत्तरा देवी, शशिकला, नीता, संयोगिता, राजरानी, दीपिका, सुनीता, दीप्ती आदि महिलाऐं व पीड़ित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages