दोषी अधिकारियों पर निलंबन की मांग
नहीं तो होगा उग्र आंदोलन
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में दिव्यांग छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना के विरोध में समाजवादी छात्रसभा ने मोर्चा खोल दिया है। जिलाध्यक्ष रोहित यादव के नेतृत्व में छात्रसभा प्रतिनिधिमंडल ने डीएम चित्रकूट के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। रोहित यादव ने बताया कि दिनांक 25 अप्रैल को विश्वविद्यालय के दिव्यांग छात्र परीक्षा मूल्यांकन व मूलभूत सुविधाओं को लेकर कुलपति से मिलना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें मिलने से रोक दिया गया। जब छात्रों ने अपनी मांगों को उठाया तो प्रशासन ने उन पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करा दिया, जिससे कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप लगाया कि पहले भी जब
![]() |
| एडीएम को ज्ञापन देते छात्र सभा अध्यक्ष |
छात्र अपनी समस्याएं उठाते थे, तब विश्वविद्यालय प्रशासन उन्हें नजरअंदाज करता था और अब शांतिपूर्वक मांग उठाने पर उन पर बल प्रयोग किया गया। इतना ही नहीं, पीड़ित छात्रों द्वारा एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश भी नाकाम रही। छात्रसभा ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि दोषी विश्वविद्यालय अधिकारियों पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर निलंबन की कार्रवाई की जाए और पीड़ित छात्रों को न्याय दिलाया जाए। रोहित यादव ने चेतावनी दी कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो समाजवादी छात्रसभा बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस मौके पर बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मान सिंह पटेल सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं छात्र नेता मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment