क्रीड़ा भारती कानपुर प्रांत की वार्षिक नियोजन बैठक सम्पन्न - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 28, 2025

क्रीड़ा भारती कानपुर प्रांत की वार्षिक नियोजन बैठक सम्पन्न

बैठक का प्रारंभ खेल खिलाड़ी खेल गीत के द्वारा किया गया

कानपुर, प्रदीप शर्मा । क्रीड़ा भारती, कानपुर प्रांत की वार्षिक नियोजन बैठक आज स्थानीय जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ सायं काल में हुआ, जिसमें आगामी वर्ष भर आयोजित होने वाले विविध खेल आयोजनों और गतिविधियों की रूपरेखा पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जीजामाता पुरस्कार, खेल दिवस, प्रांत सम्मेलन सहित अनेक प्रमुख कार्यक्रमों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। आगामी 9, 10 एवं 11 मई को पुणे में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कबड्डी सम्मेलन, सूर्य नमस्कार योग सम्मेलन एवं ग्वालियर में आयोजित दिव्यांग सम्मेलन हेतु प्रांत स्तर पर प्रतिनिधियों के नाम तय किए गए। पुणे में होने वाले कबड्डी सम्मेलन के लिए श्री केशव द्विवेदी जी, सूर्य नमस्कार हेतु श्री सुनील सिंह जी तथा योग आयाम के लिए श्रीमती नीलम गुप्ता जी को प्रांत  प्रतिनिधित्व सौंपा गया। वहीं, ग्वालियर में आयोजित होने वाले दिव्यांग सम्मेलन में श्री सत्येंद्र यादव जी


आयाम प्रमुख के रूप में सहभागिता करेंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय नियम मंडल सदस्य श्री संजीव पाठक,  प्रांत सचिव श्रीमती नीतू  कटियार, प्रांत कोषाध्यक्ष मंत्री श्री वीरेंद्र त्रिपाठी जी, प्रांत सह मंत्री अरुण दुबे महानगर अध्यक्ष श्री सुनील सिंह जी, उपाध्यक्ष श्री केशव द्विवेदी जी, क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा प्रमुख श्री सौरभ श्रीवास्तव जी, श्री कमलेश यादव, कंचन भारती जी, डॉ. सुलोचना जी तथा श्रीमती सविता जी सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए भारतीय पर्यटकों पर आतंकी हमले की निंदा करते हुए क्रीड़ा भारती के समस्त कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


यह जानकारी क्रीड़ा भारती कानपुर प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख श्री वैभव गौड़ द्वारा प्रदान की गई।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages