चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कर्वी कोतवाली क्षेत्र के चित्रागोकुलपुर गांव में भाभी-देवर के पारिवारिक विवाद में पहुँची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। पूछताछ में पुलिस और देवर पक्ष के परिजनों के बीच कहासुनी बढ़ गई, जो झड़प में तब्दील हो गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।
![]() |
मौके पर पुलिस से झडप करती महिलाएं |
बताया कि बहु ने चौकी में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच के लिए गांव पहुँची थी। पुलिस के मुताबिक वे सिर्फ मामले की जानकारी लेने गए थे, लेकिन पूछताछ के दौरान महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और दबाव बनाने की कोशिश की। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी प्रकार की वसूली का आरोप बेबुनियाद और भ्रामक है। वहीं विपक्षी पक्ष का आरोप है कि पुलिस पक्षपात कर रही थी और जब इस पर सवाल उठाया गया तो पुलिसकर्मियों ने अभद्रता की। पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला संज्ञान में है और आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment