मंडल अध्यक्षों के साथ मुख्यमंत्री से मिले राज्यमंत्री, सौंपा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 30, 2025

मंडल अध्यक्षों के साथ मुख्यमंत्री से मिले राज्यमंत्री, सौंपा ज्ञापन

तिंदवारी में सीएचसी, जसपुरा केा 50 बेड का अस्पताल बनाने की मांग

पैलानी को ब्लाक बनाए जाने की मांग भी ज्ञापन में रखी गई

बांदा, के एस दुबे । तिन्दवारी विधानसभा के समग्र विकास के संकल्प के साथ क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने लखनऊ में अपनी विधानसभा के वर्तमान व निवर्तमान मंडल अध्यक्षों को साथ लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की और उन्हें प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपा। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी ने बताया कि तिंदवारी विधानसभा के जसपुरा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र साहिब सिंह, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अनूप सिंह, पैलानी मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता तथा निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अमित निगम, तिंदवारी मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष मटौंध श्यामबाबू पाल ने जलशक्ति

मुख्यमंत्री के साथ राज्यमंत्री व भाजपा मंडल अध्यक्षगण।

राज्यमंत्री रामकेश निषाद के नेतृत्व में सूबे के मुखिया से मिले और उन्हें यहां की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपा। सौंपे गए मांग पत्र में तिंदवारी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बारा-गलौली पुल, जसपुरा पीएचसी को 50 बेड अस्पताल, जसपुरा ब्लाक के गडरिया-खेवनडेरा के बीच नदी में लघु सेतु, पैलानी को ब्लाक बनाने के साथ साथ तिंदवारी विधानसभा के विभिन्न धार्मिक स्थलों को पर्यटक स्थल बनाने के अलावा जिले में विद्युत समस्या से निदान की मांग की गई। इस पर मुख्यमंत्री ने सभी वाजिब मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages