संयुक्त टीम ने किया 105 वाहनों का चालान, 50 से अधिक ई-रिक्शा का हुआ सत्यापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 26, 2025

संयुक्त टीम ने किया 105 वाहनों का चालान, 50 से अधिक ई-रिक्शा का हुआ सत्यापन

संभागीय परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

बाबूलाल चौराहे पर कैंप लगाकार किया जा रहा ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन

नो पार्किंग में खड़े 13 वाहनों पर भी की गई चालानी कार्रवाई, दी गई हिदायत

बांदा, के एस दुबे । अनाधिकृत रूप से वाहन संचालित करने, बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर 105 और नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर 13 वाहनों का चालान किया गया। संभागीय परिवहन विभाग और यातायात प्रभारी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इधर, बाबूलाल चौराहे पर सोमवार से एक कैंप का आयोजन किया जा रहा है, इसमें ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन हो रहा है। पहले दिन 50 से अधिक ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन किया गया। जिलाधिकारी जे. रीभा और एसपी पलाश बंसल के निर्देश पर एएसपी शिवराज व एआरटीओ प्रशासन शंकरजी सिंह, सीओ यातायात केके त्रिपाठी, पीटीओ रामसुमेर यादव के अलावा यातायात प्रभारी संजय मिश्र के नेतृत्व में सोमवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। यातायात सुरक्षा अभियान के तहत बाबूलाल चौराहे पर परिवहन विभाग, यातायात,पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से डग्गामार वाहनों, बसों, दोपहिया वाहनों पर हेलमेट ना

कैंप में ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन करते यातायात पुलिस कर्मी।

लगाना, ट्रिपल सवारी, मोबाइल ईयर फोन पर बात करना, चार पहिया वाहनों पर शीट बेल्ट का प्रयोग ना करना, चार पहिया वाहनों पर काली फिल्म का चढ़ा होना, नो पार्किंग पर वाहनों का खड़ा होना आदि सभी यातायात सुरक्षा के साधनों, मानकों का प्रयोग न किए जाने पर 105 वाहनों और नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर 13 वाहनों का चालान किया गया। इधर, सोमवार से बाबूलाल चौराहे पर कैंप लगाकर ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन किया जा रहा है। पहले दिन 50 से अधिक ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन किया गया। कैंप में यातायात प्रभारी संजय मिश्रा, उप निरीक्षक यातायात त्रिलोकीनाथ पांडे सहित संबंधित विभागीय लोग मौजूद रहे। आगामी चार जून तक ई-रिक्शा सत्यापन अभियान चलाया जाएगा। यातायात प्रभाररीने शहर में संचालित ई रिक्शा संचालकों से अपील है कि वह अपने ई रिक्शे का रजिस्ट्रेशन और आधार कार्ड की प्रति लाकर के निर्धारित स्थान पर आसानी से सत्यापन करा लें और किसी प्रकार की असुविधा से बचें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages