किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी ने जनता को समर्पित किए 6 शीतल जल टैंकर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 27, 2025

किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी ने जनता को समर्पित किए 6 शीतल जल टैंकर

कानपुर, प्रदीप शर्मा - नौतपा की चिलचिलाती गर्मी और लगातार बढ़ते  तापमान के बीच, मंगलवार को किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश त्रिवेदी ने अपनी विधायक निधि से 36 लाख रुपये की लागत से 6 शीतल जल टैंकर क्षेत्र की जनता को समर्पित किए हैं। यह पहल खासतौर पर उन लोगों के लिए राहत लेकर आई है जो इन दिनों पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने केशव नगर स्थित भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय कार्यालय में मंगलवार को विधिवत पूजन के बाद इन टैंकरों को रवाना किया। ये टैंकर आने वाले दिनों में किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचकर रोज़ाना ठंडा व स्वच्छ पानी वितरित करेंगे

किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी ने जनता को समर्पित किए 6 शीतल जल टैंकर

जिससे लगभग 12 हजार परिवारों को इस पहल से सीधा लाभ मिलेगा। इस अवसर पर विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि यह लोगों के पीने के पानी की समस्या के समाधान करने का एक छोटा सा प्रयास है। जनता की परेशानियों को समझते हुए यह छोटी सी कोशिश है कि लोगों को थोड़ी राहत मिल सके। इस जनसेवामूलक पहल पर क्षेत्र के लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक महेश त्रिवेदी का आभार जताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर  क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, प्रमिला पांडेय, जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, उपेंद्रनाथ पासवान, स्वप्निल वरुण, रघुनंदन भदौरिया, जसविंदर सिंह, मनीष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages