विकसित कृषि संकल्प अभियान की तैयारियां हुई पूरी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 27, 2025

विकसित कृषि संकल्प अभियान की तैयारियां हुई पूरी

कानपुर, प्रदीप शर्मा - आईसीएआर अटारी जोन 3 कानपुर के निदेशक डॉक्टर एसके दुबे ने बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर प्रारंभ हो रहे राष्ट्रव्यापी विकसित कृषि संकल्प अभियान की तैयारी पूरी हो गई हैं।उन्होंने बताया कि 29 मई को पुरी उड़ीसा की पावन पवित्र धरा से इस अभियान की शुरुआत की जाएगी। जहां केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 15 दिनों तक चलने वाले इस वृहद अभियान के दौरान श्री शिवराज सिंह लगभग 20 राज्यों में प्रवास करेंगे और किसानों व वैज्ञानिकों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही उनसे सीधा संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान के उद्देश्यों में क्षेत्र विशेष के लिए खरीफ फसल में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलों से संबंधित आधुनिक तकनीक के बारे में किसानों को जागरूक करना,किसानों के लिए उपयोगी


सरकारी योजनाओं/नीतियों के बारे में जागरूक करना। किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड में सुझाई गई विभिन्न फसलों के चयन तथा संतुलित उर्वरकों के प्रयोग के लिए जागरुक करना व किसानों से फीडबैक प्राप्त करना ताकि उनके द्वारा किए गए नवाचार के बारे में वैज्ञानिक जानकारी प्राप्त कर अनुसंधान की दिशा का निर्धारण किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस अभियान में देशभर के सभी 731 के वी के,आईसीआर के सभी 113 संस्थानों,राज्य स्तरीय विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ ही प्रगतिशील किसान व कृषि से जुड़े अन्य लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यह अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लैब टू लैंड के विजन को धरातल पर उतारना है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages