अपराधियों को संरक्षण दे रही प्रदेश की योगी सरकार : नरेश उत्तम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 1, 2025

अपराधियों को संरक्षण दे रही प्रदेश की योगी सरकार : नरेश उत्तम

सपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद पर हुए हमले पर दिया धरना

कलेक्ट्रेट पहुंचकर सपाईयों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में गुरूवार को पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताआें ने नहर कालोनी में धरना दिया। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर संविधान व लोकतंत्र की मजबूती के लिए मामलों का संज्ञान लेकर ठोस निर्णय लिए जाने की मांग की गई। धरने में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के सांसद नरेश उत्तम पटेल ने शिरकत की। धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह यादव ने की। धरने में बड़ी संख्या में सपाईयों ने हिस्सा लेकर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ जमकर जहर उगला। धरने को संबोधित करते हुए सांसद श्री उत्तम ने कहा कि प्रदेश में आए दिन जनता के उत्पीड़न, हत्या, लूट, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार व अराजकता की घटनाएं आम हो गई हैं। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। अपराधियों के हौसले

नहर कालोनी में धरने को संबोधित करते जिले के सांसद नरेश उत्तम पटेल।

बढ़ गए हैं। प्रदेश की योगी सरकार शासन स्थापित करने में पूरी तरह विफल है। उन्होने कहा कि कई सप्ताह से सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन को करणी सेना द्वारा निरंतर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उनके आवास पर हमला भी किया गया। इतना ही नहीं सत्ताइस अप्रैल को बुलंदशहर जाते समय अलीगढ़ में उनके काफिले पर करणी सेना ने हमला किया। जिससे कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए और लोगों को गंभीर चोट भी आई। इस घटना के बाद भी अराजकतत्वों पर शासन/प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। योगी सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। जिसे सपाई कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। निकम्मी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। धरने को सपा जिलाध्यक्ष ने भी संबोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार सभी मोर्चों पर विफल है। ऐसी सरकार को सबक सिखाने का समय आ गया है। धरने का संचालन महासचिव चौधरी मंजर यार ने किया। इसके बाद सभी सपाई कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में मांग किया कि पीडीए समाज पर हो रहे हमले व बिगड़ती कानून व्यवस्था को संज्ञान में लेकर ठोस निर्णय लिए जाए। जिससे पीडीए समाज सुरक्षित महसूस कर सके। इस मौके पर चेयरमैन राजकुमार मौर्य एडवोकेट, रामेश्वर दयाल दयालू, राम बहादुर यादव, सुरिज पाल रावत, दलजीत निषाद, डा0 अमित पाल, अमित सिंह मौर्य, संदीप कुमार श्रीमाली, जगनायक सचान एडवोकेट, डीजी कुशवाहा, विपिन सिंह यादव एडवोकेट, रीता प्रजापति, वीरेन्द्र तिवारी, दिनेश सिंह, केपी सिंह यादव, हीरालाल साहू, वीरेन्द्र कुमार साहू, असरार, सत्य प्रकाश, डा. रामकेश सचान भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages