बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों, ग्राम प्रधानों का भी किया गया सम्मान
बांदा, के एस दुबे । कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल चलो अभियान के तहत मुख्यमंत्री के आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसादण किया गया। जिलाधिकारी जे. रीभा और जनप्रतिनिधियों ने बेसिक शिक्षा विभाग के तहत बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों, ग्राम प्रधानों व दसवीं-बारहवीं के मेधावियों को प्रशस्ति पत्र व टेबलेट देकर सम्मानित किया गया। मेधावियों को साइकिलें भी वितरित की गईं। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत स्कूल से छूटे हुए सभी बच्चों का पंजीकरण कराकर उन्हें आवश्यक रूप से शिक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि 5 से 14 आयु वर्ष तक के सभी छूटे हुए बच्चों को जुलाई के प्रथम सप्ताह में अभियान चलाकर पंजीकृत किया जाए। ग्राम शिक्षा समितियों को सक्रिय करते हुए नये बच्चों का प्रवेश के समय उन्हें एक
![]() |
| शिक्षिका को प्रशस्ति पत्र |
महोत्सव के द्वारा बच्चों का स्वागत करते हुए कक्षाओं में प्रवेश दिलाया जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को विद्यालयों में समुचित सफाई की व्यवस्था सफाई कर्मियों के माध्यम से सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों को और बेहतर सुविधायें देने का कार्य किया जा रहा है। कस्तूरबागांधी बालिका विद्यालयों को भी उच्चीकृत कर बालिकाओं के लिए बेहतर शिक्षा की व्यवस्था सरकार द्वारा की गयी है। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत व जिलाधिकारी ने विकास खण्ड जसपुरा के ग्राम गलौली के प्रधान ब्रजेन्द्र सिंह, बडोखर खुर्द के ग्राम मवई बुजुर्ग राजकरन, कनवारा प्रधान आशीष यादव, तिन्दवारा प्रधान सहित अन्य प्रधानों, बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों चन्द्रमोहन साहू, अंजनी, आशा श्रीवास्तव व अन्य अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए निरन्तर कार्य कर रही है, जिसके तहत प्रदेश सरकार द्वारा प्री-कक्षाओं से
![]() |
| मेधावी को साइकिल वितरित करते अतिथि। |
लेकर माध्यमिक शिक्षा तक बेहतर शिक्षा छात्र-छात्रओं को दिलाने के साथ कस्तूरबागांधी बालिका विद्यालयों को उच्चीकृत कर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने के साथ माध्यमित विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन कर उनके कौशल विकास एवं इनोसिएटिव के कार्यों को प्राथमिकता दे रही है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मायाशंकर, जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अव्यक्त राम तिवारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी, सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि अंकित बासू मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment