बांदा, के एस दुबे । सबमर्सिबलचोरी करने के मामले में सूचना के चार घंटे के भीतर आरोपी को फतेहगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब हो कि थाना फतेहगंज क्षेत्र के कुरुहूं निवासी भूपत पुत्र धनीराम ने सोमवार को थाना फतेहगंज पर नामजद सूचना दी कि 20 मई की रात उनके खेत से सबमर्सिबल चोरी हो गया। रिपोर्ट दर्ज करने के
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में आरोपी मनफूल। |
बाद पुलिस ने चार घंटे के अंदर आरोपी मनफूल पटेल पुत्र राजाराम निवासी जरैला अंश कुरूहूं फतेहगज को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी का सबमर्सिबल बरामद हुआ है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक गिरीशचंद्र यादव, कांस्टेबल दिलीप कुमार व शेखराज शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment