अटेवा ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 2, 2025

अटेवा ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सभा में आतंकवाद को जड़ से मिटाने की उठी मांग 

फतेहपुर, मो. शमशाद । अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर में जनपद के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बीती बाइस अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी  हमले में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। अटेवा के साथियों ने सर्वप्रथम आईटीआई परिसर में एकत्रित होकर पटेलनगर तक कैडल मार्च निकाल कर पटेल नगर चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा की और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष निधान सिंह ने कहा कि अटेवा किसी भी आतंकवाद के खिलाफ है और ऐसी मुश्किल घड़ी में देश के साथ है। हम सरकार के साथ है। आतंकवाद को जड़ से मिटाना है। हम अपनी मागों के लिए बाद फिर आन्दोलन करेंगे लेकिन इस समय सरकार के साथ है। 

 कैंडल मार्च निकालते अटेवा पेंशन बचाओ मंच के पदाधिकारी।

पहलगाम आतंकी हमले से पूरा देश दुखी, आक्रोशित एवं गुस्से में है। देश के शिक्षक कर्मचारी व अधिकारी मांग करते हैं कि आतंकवादियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाए। देश का करोड़ों कर्मचारी, शिक्षक एवं अधिकारी केंद्र सरकार द्वारा देश हित में लिए गए निर्णय के साथ हैं। बैठक में पंचायती राज विभाग जिलाध्यक्ष बाबूलाल पाल, स्वास्थ्य विभाग से जिला संगठन मंत्री हेमचंद चौधरी, अनिल चौधरी, कृषि विभाग से जिला मंत्री राहुल सिंह, जितेंद्र त्रिवेदी, जिला संयोजिका डॉ. अशफिया मजहर, जिला संगठन मंत्री मुकेश मौर्य, जिला मंत्री बालेन्द्र पटेल, सोशल मीडिया प्रभारी अरविंद विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी उदित सचान, हसवा ब्लाक अध्यक्ष सुमित शर्मा, असोथर ब्लाक अध्यक्ष रामसेवक पाल, बहुआ ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार राजपूत, तेलियानी ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, भिटौरा ब्लाक अध्यक्ष मनीष गुप्ता, जेपी यादव, दयाराम, अजय पाल, योगेश पटेल, विजय रतन, गोल्डी उमराव, प्रीति श्रीवास्तव, महताब आलम, समर जहां, वीरभान, सूर्यभान, वीर महेंद्र आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages