सामाजिक सरोकार : मत होना परेशान, मानवता परिवार देगा साथ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 1, 2025

सामाजिक सरोकार : मत होना परेशान, मानवता परिवार देगा साथ

विपरीत परिस्थितियों में 50 लाख तक का सहयोग करने की मुहिम पर कार्यशाला

फतेहपुर, मो. शमशाद । यह दर्द कोई उनके दिल से पूछे जो असमय अपने परिवार का मुखिया को देता है या फिर सड़क हादसे में दिव्यांगता के कारण, उस परिवार की रोजी रोटी का जरिया छिन जाता है। ऐसे परिवार को ऐसी घड़ी में मदद की शख्त दरकार होती है। मानवता यही है कि ऐसे परिवारों को साथ और हरसंभव सहयोग किया जाए। इसी थीम का नाम मानवता परिवार है। वरिष्ठ समाजसेवी हिमांशु कुमार के नेतृत्व में शहर के भिटौरा रोड स्थित दूजी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज में कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें मानवता परिवार के सामाजिक सरोकार को आम जनमानस के बीच रखते हुए संकट की घड़ी में सहारा बनने वाली इस अहम मुहिम का भागीदार बनने की गुजारिश की गई। समाजसेवी हिमांशु ने बताया कि मानवता परिवार का उद्देश्य विपरीत समय में नॉमिनी

कार्यशाला में भाग लेते मानव सेवा परिवार के सदस्य।

के खाते में आपसी सहयोग से 50 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता पहुंचाना है। संपूर्ण विकलांगता की स्थिति में आपसी सहयोग से 50 लाख रुपए तक सहायता पहुंचाई जाएगी। रजिस्टर्ड सदस्य की गंभीर बीमारी होने पर 10 लाख रुपए तक की सहायता देना है जबकि सदस्यता शुल्क पर एक लाख रुपए तक की सहायता पहुंचाना ही इस जागरूकता मिशन का प्रमुख उद्देश्य था। उन्होंने कहा कि इस मिशन से जुड़ने के लिए मानवता परिवार के दरवाजे खुले हैं।  वेबसाइट के जरिए 18 से 62 वर्ष का कोई भी शख्स रजिस्ट्रेशन करा सकता है। संचालक सुरेंद्र मणि मौर्या एवं प्रिंसिपल राजेंद्र कुमार के साथ स्टाप ने भी मानवता परिवार का इस्तकबाल किया। इस मौके पर इस मुहिम में संदीप कुमार, आशाराम, नीलम शुक्ला, अरविंद पटेल और अतुल कुमार श्रीवास्तव भी मानवता परिवार से जुड़े।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages