कानपुर, प्रदीप शर्मा - सीएसए में 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा की तैयारियों को लेकर सोमवार को केशव नगर स्थित भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय में दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षों एवं मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले भाजपा दक्षिण जिला इकाई द्वारा दक्षिण क्षेत्र को भाजपा के झंडों से सजाया जाएगा। सभी प्रमुख चौराहों, यूनीपोल, घनी आबादी वाले स्थानों, बड़ी और ऊंचाई वाली इमारतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की बड़ी-बड़ी होल्डिंग लगाई जाएगी। पूरे दक्षिणी शहर को पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत वाले बड़ी बड़ी होल्डिंग, कटआउट, पोस्टर, बैनर और भगवा झंडों से सजाया जाएगा। इसके अलावा दक्षिण क्षेत्र के सभी प्रमुख चौराहों, महत्वपूर्ण स्थानों एवं प्रमुख मार्गों को रंग बिरंगी रंगोली, भगवा रंगों से सजाया जाएगा। भारतीय सेना के शौर्य, साहस और सम्मान को दर्शाने वाले तोरण द्वार बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को एक उत्सव के
रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा दक्षिण जिले से लगभग 26 हजार लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने पहुंचेंगे। प्रत्येक मंडल अध्यक्ष को डेढ़ हजार लोगों को साथ लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचने को कहा गया है। मंडल अध्यक्षों की आवश्यकता अनुसार उनको साधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रमुख रूप से राम बहादुर यादव, गणेश शुक्ला, विनोद मिश्रा जसविंदर सिंह, मनीष त्रिपाठी, अर्जुन बेरिया, राजन चौहान, शिवपूजन सविता,संजय कटियार, अनुराग शुक्ला,वीरेंद्र दिवाकर,विनय मिश्रा, अर्चना आर्या, शिवम मिश्रा, बिट्टू परिहार, दीपांकर मिश्रा, दीपू पासवान, विनीत दुबे, सनी जायसवाल, सुमित तिवारी आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment