कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में 26 मई से 31 मई तक चलने वाले स्टूडेंट एंटरप्रेन्योरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम का सोमवार को शुभारंभ हुआ। नवाचार, आत्मनिर्भरता और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने हेतु आयोजित इस बूटकैंप के पहले दिन विभिन्न सत्रों और औपचारिक उद्घाटन समारोह ने ऊर्जा एवं प्रेरणा का संचार किया।समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुई, जिसमें प्रो-वाइस चांसलर प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, संयोजक डॉ. शिल्पा कायस्थ एव यूआईटी के अन्य सदस्यों ने भाग लिया। प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने अपने संरक्षक संदेश में कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के भीतर छिपी उद्यमिता की भावना को बाहर लाने का सशक्त माध्यम बनेगा।
कार्यक्रम का अकादमिक प्रारंभ हुआ, जब टी- हब की विशेषज्ञ और अनुभवी उद्यमिता प्रशिक्षक डॉ. दिव्या राजपूत ने एंटरप्रेन्योरशिप विषय पर दो सत्रों का संचालन किया। उन्होंने छात्रों को उद्यमिता की मूलभूत अवधारणाओं से परिचित कराया और वास्तविक जीवन के उदाहरणों से प्रेरणा दी। दोपहर के सत्र में डॉ. राजपूत ने इंडियन स्टार्ट अप इकोसिस्टम विषय पर चर्चा की। उन्होंने भारत में स्टार्टअप संस्कृति की प्रगति, सरकारी योजनाओं, निवेश तंत्र और नवाचार के अवसरों पर जानकारी दी। इन सत्रों ने विद्यार्थियों में विचारों को स्वरूप देने और व्यवसायिक अवसरों को पहचानने की नई दृष्टि प्रदान की। सत्रों के अंत में प्रश्नोत्तर एवं थीमैटिक रिफ्लेक्शन एक्टिविटी के माध्यम से सहभागिता को प्रोत्साहित किया गया। छात्रों की सहभागिता, विशेषज्ञों की अंतर्दृष्टि और आयोजन समिति की निष्ठा के साथ यह कार्यक्रम निश्चित ही विश्वविद्यालय में एक नई उद्यमशीलता संस्कृति का बीजारोपण करेगा।


No comments:
Post a Comment