निर्माणाधीन भवन का जर्जर हिस्सा गिरा, महिला की मौत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 2, 2025

निर्माणाधीन भवन का जर्जर हिस्सा गिरा, महिला की मौत

पुलिस व फायर ब्रिग्रेड की टीम ने मलबे में दबे आधा दर्जन मजदूरों को निकाला

फतेहपुर, मो. शमशाद  । खादी भंडार की निर्माणाधीन बिल्डिंग के पुराने व जर्जर हिस्से के गिरने से मलबे में आधा दर्जन से अधिक श्रमिक दब गये। घटना में घायल महिला श्रमिक की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन घायल मजदूरों को पुलिस व फायर ब्रिग्रेड की टीम की मदद से मलबे से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। शहर के आईटीआई रोड स्थित खादी भंडार की पुरानी बिल्डिंग है। इमारत में पिछले कई माह से निर्माण का कार्य चल रहा था। जिसमें बिल्डिंग के पुराने हिस्से को गिराकर नया निर्माण कार्य किया जा रहा था। रोज़ की तरह निर्माण कार्य जारी था। तभी भवन का बचा हुआ पुराना हिस्सा भरभरा कर गिर गया। जिससे भवन के हिस्से में काम कर रहे आधा दर्जन से अधिक मजदूर मलबे में दब गये। अचानक हुए हादसे से मची चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग व राहगीर मौके पर पहुंचे व घायलों की मदद को जुट गये। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिग्रेड की टीम व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। मलबे से घायलों को निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला श्रमिक शशि पत्नी सुरेश 42 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। वहीं शेष अन्य घायल श्रमिकों रामकुमार, अलका, पप्पू, संजय, राम खेलावन, कल्लू, मिस्त्री ओम प्रकाश व चुन्ना आदि घायल हो गये। जिन्हें जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। जहां कई श्रमिको की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मलबा हटाकर घायल को लेकर जाते लोग एवं घटनास्थल का निरीक्षण करते एसपी धवल जायसवाल।

ईंट सफाई का कार्य कर रही थी मृतका शशि

खादी भंडार की निर्माणाधीन बिल्डिंग में पुरानी ईंट को पुनः प्रयोग करने के लिए सफाई का कार्य किया जा रहा था। धूप के कारण मृतक शशि जर्जर बिल्डिंग की छांव में ईट सफाई का कार्य कर उन्हें रख रही थी।

पुलिस व फायर ब्रिगेड ने संभाली कमान

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व कोतवाल तारकेश्वर राय के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए तेज़ी से बचाव व राहत कार्य शुरू किया। जिससे घायलों को तुरंत निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया।

एसपी ने मौके का किया मुआयना

खादी भंडार की जर्जर भवन के गिरने व मजदूरों के मौत की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने मौके पर पहुंच कर बचाव व राहत कार्य की जानकारी ली। साथ ही हादसे के कारणों की जांच के लिए अन्य विभागों से सहयोग लेने की बात कही।

बिना सुरक्षा उपकरण के कर रहे थे कार्य

खादी भंडार के नाम से मशहूर बिल्डिंग में बीते कई माह से कार्य चल रहा था जिसमें पुरानी इमारत को ढहाने व नया निर्माण दोनों तरह के कार्य चल रहे थे। इमारत के निर्माण का कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा था। निर्माण के दौरान साइट पर सुरक्षा उपकरणों की अनदेखी कर मजदूरों से कार्य कराया जा रहा था। वहीं जिला प्रशासन हादसे के बाद अब जांच व दोषियों पर कार्रवाई की बात की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages