21 मई से 10 जून तक चलेगा कैंप
पहाड़ी/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भीषण गर्मी के बीच जब अधिकतर बच्चे घरों में कैद हैं, तब शिक्षा विभाग की पहल समर कैंप- सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए सीखने और मुस्कुराने का कारण बन रही है। महानिदेशक स्कूली शिक्षा के निर्देश पर और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की देखरेख में जनपद के उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में यह समर कैंप 21 मई से 10 जून तक चलाया जा रहा है। कैंप में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राएं प्रतिदिन तीन घंटे भाग ले रहे हैं और शैक्षिक व शिक्षणेत्तर गतिविधियों के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को निखार रहे हैं।
![]() |
| बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशों पर सरकारी स्कूलों में लगा समर कैंप |
बताया गया कि समर कैंप के चौथे दिन खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी राजेश कुमार ने क्षेत्र के कई विद्यालयों- जैसे बेराउर, रम्पुरिया अव्वल, चकौंध, इटौरा, बाबूपुर, अरछा, बरेठी, और लक्ष्मीपुर- का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में बच्चों द्वारा योग, खेलकूद, चित्रकला, कहानी लेखन और अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेते हुए देखा गया। राजेश कुमार ने बच्चों और अभिभावकों से बातचीत कर समर कैंप से जुड़ी जानकारियां साझा कीं और जिन विद्यालयों में खामियां पाई गईं, उन्हें तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया। समर कैंप बच्चों को कला, संगीत, खेल, टीम भावना, रचनात्मकता, आत्म-अनुशासन और नेतृत्व जैसे कौशल सिखा रहे हैं।


No comments:
Post a Comment