भाकियू टिकैत गुट की बैठक में किसान उत्पीड़न का उठा मुद्दा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 25, 2025

भाकियू टिकैत गुट की बैठक में किसान उत्पीड़न का उठा मुद्दा

संगठन मजबूती के उद्देश्य से कई पदाधिकारियों का मनोनयन

फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय किसान यूनियन की बैठक नहर कालोनी में आयोजित हुई। जिसमें असोथर व गाजीपुर थाने में किसान उत्पीड़न का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। साथ ही खदानों में हो रहे अवैध खनन पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा संगठन मजबूती के उद्देश्य से कई पदाधिकारियों का मनोनयन भी किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में रामदत्त मिश्रा व विशिष्ट अतिथि मध्यांचल उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह गौर ने शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता मधूसुदन तिवारी ने की। बैठक में किसान उत्पीड़न का मुद्दा उठाया गया। जिसमें गाजीपुर थाने में किसानों के ऊपर थानाध्यक्ष द्वारा की गई कार्रवाई की निंदा की गई। कोर्रा, ओती, अढ़ावल बालू खदान में अवैध

बैठक में भाग लेते पदाधिकारी व किसान।

खनन का मुद्दा भी उठाया गया। इस मामले को लेकर किसानों ने पंचायत किए जाने का निर्णय लिया। किसान पंचायत में असोथर व गाजीपुर थाने में किसानों के किए गए उत्पीड़न पर नाराजगी जताई गई। निर्णय लिया गया कि यदि शीघ्र ही मुकदमा वापस न लिया गया तो किसान आंदोलन के लिए विवश हो जाएंगे। उधर संगठन मजबूती के उद्देश्य से मध्यांचल उपाध्यक्ष ने रिंकी जायसवाल को महिला विंग जिलाध्यक्ष, गुड्डू को जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया। इसके अलावा मनोज सिंह, दिनेश सिंह, लाल बहादुर सिंह को संगठन में शामिल कराया। इस मौके पर राम आसरे यादव, श्याम बाबू सिंह, शिवबाबू, गुड्डू यादव, प्रशांत सिंह, लाल सिंह, दुर्गा यादव, नरसिंह, अनिल सिंह, देवी प्रसाद द्विवेदी, हिमांचल सिंह, देवेन्द्र बाजपेयी, राधे, लाल बहादुर भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages