सीएमओ कार्यालय में यूडीएसपी-वीपीडी कार्यक्रम का शुभारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 1, 2025

सीएमओ कार्यालय में यूडीएसपी-वीपीडी कार्यक्रम का शुभारंभ

रोगों की संदिग्ध सूचनाओं को रियल टाइम में पोर्टल पर किया जाएगा अपलोड : सीएमओ

फतेहपुर, मो. शमशाद । मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राजीव नयन गिरि की अध्यक्षता में शासन के निर्देशानुसार वैक्सीन से रोके जा सकने वाले रोग (वैक्सीनेशन प्रिवेंटेबल डिज़ीज़ वीपीडी) की डिजिटल निगरानी एवं बचाव हेतु यूनिफाइड डिज़ीज़ सर्विलांस प्लेटफॉर्म (यूडीएसपी) पर आधारित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, जिला सर्विलांस अधिकारी, समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट सहित अन्य स्वास्थ्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यूडीएसपी-वीपीडी कार्यक्रम का शुभारंभ करते सीएमओ।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यूडीएसपी-वीपीडी कार्यक्रम के अंतर्गत खसरा, डिप्थीरिया एवं एक्यूट फ्लेसिड पैरालिसिस जैसे रोगों की संदिग्ध सूचनाओं को रियल टाइम में पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा, जिससे समय रहते रोग नियंत्रण एवं आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। पूर्व में 27 मार्च को जनपद के समस्त चिकित्साधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया था, जिसमें उन्हें संदिग्ध मामलों की पहचान एवं उन्हें पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया था। यह पहल जनपद में वैक्सीनेशन से संबंधित बीमारियों की रोकथाम एवं सतत् निगरानी की दिशा में एक सशक्त कदम है। सीएमओ ने सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु का आह्वान किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages