व्यापारियों को पथ आवंटन की डीएम से मांग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 1, 2025

व्यापारियों को पथ आवंटन की डीएम से मांग

पथ विक्रेता संगठन के पदाधिकारियों ने भरी हुंकार

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर क्षेत्र के पथ व्यापारियों के लिए पथ आवंटन कराए जाने की मांग को लेकर उद्योग व्यापार मंडल की इकाई पथ विक्रेता संगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जहां हुंकार भरी वहीं डीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा। उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अगुवई में पथ विक्रेता संगठन के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपकर बताया कि आर्थिक रूप से अति कमजोर पथ व्यापारी शहर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों आईटीआई रोड, पथरकटा, बिंदकी बस स्टैंड रोड, सदर अस्पताल, पक्का तालाब, बस स्टैंड, वर्मा चौराहा आदि में पथ पर अपना सूक्ष्म व्यापार कर परिवार का जीवन यापन करते हैं। जिन्हें प्रशासन व नगर पालिका द्वारा बिना पूर्व जानकारी के आए दिन उजाड़ दिया जाता है। जिसकी

डीएम को ज्ञापन देने के लिए खड़े व्यापारी।

वजह से पथ व्यापारी का परिवार भोजन को तरस जाता हैं। साथ ही परिवार के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाते हैं। मांग किया कि पथ व्यापारियों के लिए पथ आवंटन कराया जाए। जिससे वह भी अपना रोजगार आसानी से कर सकें। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रदेश संयोजक अनिल वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद साहू, अभिषेक रायजादा, सेराज अहमद खान, वसी अहमद, पथ विक्रेता संगठन के अध्यक्ष सर्वेश पांडेय, महामंत्री अवनीश तिवारी, राम सुमंत, अर्जुन, अजीत मौर्या, रमन तिवारी, मो आमिर, मंत्री मो निजाम, मो शकील, मो आलम, मो आरिफ, रचित शर्मा, अजीत मौर्या, रावेन्द्र, सूतीलाल, रमन तिवारी, अमन तिवारी, गुड्डू, अवधेश मौर्या, सागर विश्वकर्मा, शैलेश कुमार, कय्यूम खां, सुजीत मौर्या, साहिबे आलम, खलील, उमेश पाल, अभिषेक मौर्या, विनय भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages