संविधान बचाने को एकजुट हों पीडीए
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ मानिकपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत लोढ़ौता कला में 26 मई को आयोजित पीडीए पंचायत में बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मानसिंह पटेल ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर तीखा हमला बोला। कहा कि बीजेपी सरकार देश के चंद बड़े पूंजीपतियों को संरक्षण देने वाली सरकार है, जो सीधे तौर पर गरीब, शोषित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग- यानी पीडीए वर्ग के अस्तित्व और अधिकारों पर कुठाराघात कर रही है। मानसिंह पटेल ने कहा कि जब तक पीडीए के लोग अपने हक, अधिकार, आरक्षण और संविधान को बचाने के लिए संगठित होकर सड़कों पर नहीं उतरेंगे, तब तक यह पूंजीवादी शासन पीढ़ियों तक शोषण करता रहेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार किसानों, नौजवानों, महिलाओं और श्रमिकों के लिए एक भी ठोस काम नहीं कर सकी है। किसान खाद और कीटनाशक के लिए भटक रहे हैं, वहीं पढ़े-लिखे नौजवान हताश और निराश हैं। कभी वैकेंसी आती नहीं, और जब आती भी है तो घोटालों और कोर्ट केसों की भेंट चढ़ जाती है। पीडीए पंचायत में सपा प्रवक्ता सुभाष पटेल ने व्यंग्य करते हुए कहा कि सबका साथ, सबका विकास का नारा अब दो गुजरातियों का
![]() |
| पीडीए जनसभा को संबोधित करते मानसिंह पटेल |
विकास बनकर रह गया है। देश की तमाम सार्वजनिक संपत्तियां उन्हीं दो उद्योगपतियों को सौंप दी गई हैं, जिनके लिए यह सरकार काम कर रही है। सुभाष पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही एकमात्र ऐसे नेता हैं, जो पीडीए के मान-सम्मान, अधिकार और सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूती से लड़ रहे हैं। भाजपा की सरकार महंगी शिक्षा, महंगी चिकित्सा, बेरोजगारी और बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही है। इस मौके पर बृजवासी सिंह, पूर्व प्रधान बृजलाल वर्मा, पूर्व प्रधान हुबलाल पाल, कृष्ण कुमार सिंह, जमुना प्रसाद पाल, कामतापाल, भैया लाल आदिवासी, राजेंद्र सिंह, रामदयाल प्रजापति, बृजेश सिंह, सुग्गीलाल प्रजापति, समेत अन्य मौजूद रहे।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment