चित्रकूट को देशभर में शिक्षा में प्रथम स्थान
प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम
उत्कृष्ट शिक्षकों को किया सम्मानित
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को एक भव्य एवं गरिमामयी आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं के शुभारंभ व लोकार्पण का सजीव प्रसारण एलसीडी से किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री व चित्रकूट के प्रभारी मंत्री मनोहर लाल (मन्नू कोरी) मुख्य अतिथि रहे। प्रभारी मंत्री मन्नू कोरी ने कहा कि वर्ष 2017 से पूर्व की सरकारों में शिक्षा जैसे गंभीर विषय पर उतना ध्यान नहीं दिया गया, जितना आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार कर रही है। चित्रकूट जैसे आकांक्षी जनपद को देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त होना अत्यंत गर्व का विषय है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने समस्त अतिथियों का
![]() |
| प्रभारी मंत्री व एडीएम को बेसिक पुष्पगुच्छ एवं पौधा भेंट करते बीएसए |
पुष्पगुच्छ एवं पौध भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के समापन पर अपर जिलाधिकारी उमेश चंद्र निगम ने प्रभारी मंत्री व सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में विधायक मऊ-मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी, कोआपरेटिव बैंक बांदा-चित्रकूट अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य, नगर पालिका परिषद कर्वी अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पटेल, जिला महामंत्री आलोक पांडेय, एसपी अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) उमेश चंद्र निगम सहित अन्य मौजूद रहे।
सीएम ने भेजी 1200 रूपए की डीबीटी
कार्यक्रम में सीएम ने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन को 1200 रूपए की डीबीटी सहायता राशि बच्चों के अभिभावकों के खातों में सीधे भेजी। साथ ही, उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालयों के शिक्षकों को टैबलेट व प्रशस्ति पत्र दिए गए।
उत्कृष्ट शिक्षकों को किया सम्मानित
प्रभारी मंत्री व जनप्रतिनिधियों ने निपुण भारत मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।


No comments:
Post a Comment