विजेता को 11 हजार इनाम राशि व ट्राफी
उप विजेता को मिले 5100 रुपए
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । स्व रामनाथ दुबे (पूर्व सांसद) मेमोरियल बैटमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनेपुर में किया गया। इस टूर्नामेंट में 70 से अधिक टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व सांसद रामनाथ दुबे के पुत्र भाजपा नेता राजेश कुमार दुबे द्वारा बैटमिंटन खिलाड़ियों के सहयोग से किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने विजेता खिलाड़ियों को 11 हजार इनाम राशि और ट्राफी देकर सम्मानित किया। साथ ही उप विजेता को 5100 रुपए इनाम राशि दी गई। अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे ने सबका आभार व्यक्त किया। शुक्रवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनेपुर में स्व0 रामनाथ दुबे (पूर्व सांसद) मेमोरियल बैटमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, पूर्व विधायक आनंद शुक्ला रहे। इस टूर्नामेंट में दतिया, रीवा, सतना, बलिया, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, अयोध्या, बांदा, झांसी, महोबा, चित्रकूट सहित लगभग 70 से
![]() |
| विजेताओं के साथ मुख्य अतिथि |
अधिक टीमों ने भाग लिया। अंडर 15 गर्ल्स सिंगल्स में बलिया की श्रेया संतोष विजेता रही। उपविजेता वाराणसी की रिंकी चौहान थीं। अंडर 15 गर्ल्स डबल्स में कर्वी की वसुंधरा एवम बलिया की श्रेया संतोष विजेता रही। उपविजेता बांदा की श्रेया गुप्ता और तान्या रहीं। अंडर 15 बॉयज सिंगल्स में प्रयागराज के आदित्यनाथ एवं उपविजेता चित्रकूट के अंश सोनी रहे। अंडर 15 बॉयज डबल्स में प्रयागराज के आदित्यनाथ और गंगा रहे। उपविजेता चित्रकूट के अंश सोनी और झांसी के पार्थ रहे। आए हुए अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को 11 हजार इनाम राशि और ट्राफी देकर सम्मानित किया। साथ ही उप विजेता को 5100 रुपए इनाम राशि और ट्राफी दी गई। कार्यक्रम आयोजन में उत्कर्ष खरे, अर्श खान, सीराध्वज सिंह, नरेंद्र सिंह, प्रखर, शिखर, विप्रांश अनवर, अमीर, रवि सोनी आदि ने प्रमुख योगदान दिया।


No comments:
Post a Comment