आज से शुरू होंगे कार्यक्रम, बैठक कर बनाई रणनीति
बिंदकी, फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री । तहसील क्षेत्र के ग्राम डिघरुवा में श्री खेरेपति मंदिर प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठा श्री रामचरितमानस अखंड पाठ एवं गया भोज का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता समाजसेवी प्रमोद शुक्ला ने बताया कि तीन मई शनिवार को प्राण प्रतिष्ठा एवं अखंड पाठ प्रारंभ वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विद्वान ब्राह्मणों द्वारा संपन्न होगा। चार मई रविवार को अखंड पाठ का समापन होगा। पांच मई
![]() |
| कार्यक्रम को लेकर बैठक करते आयोजक। |
सोमवार को परमपिता परमात्मा की असीम अनुकंपा एवं गोलोक वासी माता-पिता के आशीर्वाद से गया भोज का आयोजन संपन्न होगा। आयोजित कार्यक्रम को भव्य एवं सफल संपन्न कराने के लिए राम विशाल शुक्ला, राम आसरे शुक्ला, वरिष्ठ भाजपा नेता समाजसेवी प्रमोद शुक्ला, अनूप शुक्ला, जनार्दन शुक्ला एवं समस्त शुक्ला परिवार तन मन धन से प्रभु की सेवा में लगे हैं।


No comments:
Post a Comment