रंग मंच पर अपना परचम फहराने वाले रंग कर्मी जब्बार अकरम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 25, 2025

रंग मंच पर अपना परचम फहराने वाले रंग कर्मी जब्बार अकरम

देवेश प्रताप सिंह राठौर 

उत्तर प्रदेश उन्नाव भारतेंदु नाटय अकादमी,लखनऊ (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश)  द्वारा आयोजित  रंगशाला “शिक्षा में रंगमंच का महत्व” के अंतर्गत कार्यशाला (वर्ष 2025 - 26) उदय सांस्कृतिक संस्थान, उन्नाव के तत्वाधान में 10 दिवसीय कार्यशाला (दिनांक 16/5/2025 से 25/5/2025 तक) विवेकानंद इंटर कॉलेज हजारी टोला,उन्नाव में मो. जब्बार अकरम, रंगकर्मी तथा चंद्र भूषण सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया| रंगशाला में मुख्य रुप से विद्यालय


प्रबंधक श्री योगेंद्र नाथ श्रीवास्तव, श्रीमती मीना श्रीवास्तव, निकिता गुप्ता ने विशेष सहयोग किया| इसके अतिरिक्त श्री शफी अहमद खान, श्री राघवेंद्र सिंह, श्री मो. आमिर, मो. आजम अकरम, अभिषेक वर्मा, अनुराग यादव, श्री रफीक अहमद का सहयोग सराहनीय रहा | रंगशाला में 25 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया| रंगशाला के अंतिम दिवस में प्रबंधक महोदय ने पूरी टीम का उत्साह वर्धन किया|

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages