देवेश प्रताप सिंह राठौर
उत्तर प्रदेश उन्नाव भारतेंदु नाटय अकादमी,लखनऊ (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश) द्वारा आयोजित रंगशाला “शिक्षा में रंगमंच का महत्व” के अंतर्गत कार्यशाला (वर्ष 2025 - 26) उदय सांस्कृतिक संस्थान, उन्नाव के तत्वाधान में 10 दिवसीय कार्यशाला (दिनांक 16/5/2025 से 25/5/2025 तक) विवेकानंद इंटर कॉलेज हजारी टोला,उन्नाव में मो. जब्बार अकरम, रंगकर्मी तथा चंद्र भूषण सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया| रंगशाला में मुख्य रुप से विद्यालय
प्रबंधक श्री योगेंद्र नाथ श्रीवास्तव, श्रीमती मीना श्रीवास्तव, निकिता गुप्ता ने विशेष सहयोग किया| इसके अतिरिक्त श्री शफी अहमद खान, श्री राघवेंद्र सिंह, श्री मो. आमिर, मो. आजम अकरम, अभिषेक वर्मा, अनुराग यादव, श्री रफीक अहमद का सहयोग सराहनीय रहा | रंगशाला में 25 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया| रंगशाला के अंतिम दिवस में प्रबंधक महोदय ने पूरी टीम का उत्साह वर्धन किया|


No comments:
Post a Comment